बौंली के कोलाड़ा गांव में मिला पैंथर का श*व
बौंली के कोलाड़ा गांव में मिला पैंथर का श*व, वनपाल भूपेंद्र सिंह के नेतृत्व में वन विभाग की टीम पहुंची मौके पर, पैंथर के श*व को लाया गया बौंली नर्सरी, पैंथर ने कल शाम को ही कोलाड़ा गांव में आबादी क्षेत्र में किया था ह*मला, पैंथर के हमले में तीन लोग गंभीर रूप से हुए थे घायल, प्रथम दृष्टया गुस्साएं ग्रामीणों द्वारा डंडों से पी*टकर पैंथर की ह*त्या करने का बताया जा रहा है मामला, वहीं पैंथर के श*व को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया जाएगा जिला मुख्यालय।