सवाई माधोपुर जिला पुलिस ने विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए जिले में कुल 287 वाहनों को चैक किया। चैकिंग के दौरान 30 वाहन चालकों के विरूद्व एमवीएक्ट के तहत कार्रवाई की गई।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सवाई माधोपुर जिला पुलिस अधीक्षक सुनिल कुमार विश्नोई के निर्देशानुसार दीपावली, गोवर्धन आदि आगामी त्योहारों को मध्यनजर रखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सवाई माधोपुर गंगापुर सिटी के मार्गदर्शन में वृताधिकारी वृत ग्रामीण/शहर सवाई माधोपुर/गंगापुर सिटी व बामनवास के सुपरविजन में जिला सवाई माधोपुर के समस्त थानाधिकारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र में नाकाबन्दी कर जिले में वांछित/संदिग्ध व्यक्तियों तथा असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से कार्रवाई की गई।
नाकाबन्दी के दौरान सभी थानाधिकारियों द्वारा जिले में कुल 287 वाहनों को चैक किया गया जिनमें से 30 वाहन चालकों के विरूद्व एमवीएक्ट के प्रावधानों के तहत कार्रवाई की गई।