गुणवत्ता से किसी प्रकार का समझौता नहीं करें – कलेक्टर
जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने आज मंगलवार को पंचायत समिति चौथ का बरवाड़ा के ग्राम पीपलवाड़ा एवं खिजूरी में जल जीवन मिशन के तहत चल रहे पेयजल स्कीम के कार्यों का औचक निरीक्षण किया तथा गुणवत्ता की जांच। कलेक्टर ने खिजूरी गांव में चल रहे 127.82 लाख रूपए के कार्य की प्रगति जांची। उन्होंने कार्य के तहत काम लिए जा रहे सीमेन्ट, गिट्टी तथा सरिएं एवं पाइप के गेज आदि के बारे में जानकारी ली।
उन्होंने ठेकेदार से सीमेंट एवं बजरी के रेशियों के बारे में जानकारी ली। कलेक्टर ने इस मौके पर जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता सीताराम मीना को निर्देश दिए किए जल जीवन मिशन के कार्यों की गुणवत्ता को लगातार जाँचे। कार्य में किसी भी की लापरवाही एवं गुणवत्ता से समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने योजना से लाभांवित होने वाले परिवारों की संख्या एवं बनने वाले उच्च जलाशय के संबंध में भी जानकारी ली। स्कीम के तहत खुदवाए गए बोरिंग एवं पानी की गुणवत्ता के संबंध में भी निर्देश दिए।
उन्होंने सरपंच दिलखुश मीना को भी ग्राम जल समिति के अध्यक्ष के नाते कार्य की जांच करने तथा गुणवत्ता से कार्य करवाने के निर्देश दिए। इसी प्रकार कलेक्टर ने रवांजना चौड़ पंचायत के पीपलवाड़ा गांव में चल रहे 85.79 लाख रूपए के जेजेएम कार्य की जांच की। इस कार्य में 18 मीटर ऊंचाई के उच्च जलाशय कार्य की गुणवत्ता, इसमें काम में ली जा रही सामग्री, अर्थिंग के लिए काम ली गई प्लेट आदि के संबंध में जानकारी ली।
उन्होंने दोनों कार्यों से घर-घर में दिए जाने वाले नल कनेक्शन के संबंध में भी जानकारी ली। ग्रामीणों से भी पेयजल योजनाओं कार्य की प्रगति का फीडबेक लिया। इस मौके पर अधीक्षण अभियंता सीताराम मीना, अधिशासी अभियंता हरज्ञान मीना, सहायक अभियंता सरजन लाल मीना एवं उपखंड अधिकारी सवाई माधोपुर कपिल शर्मा भी मौजदू रहे।