नगर परिषद सवाई माधोपुर के भाजपा पार्षदों ने नेता प्रतिपक्ष कपिल जैन के नेतृत्व में जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर वार्ड 34 के पार्षद असीम उल्लाह उर्फ असीम खान की सदस्यता बर्खास्त करने की मांग की है।
नेता प्रतिपक्ष कपिल जैन ने बताया की पार्षद असीम उल्लाह उर्फ असीम खान सामान्य श्रेणी में आता है, लेकिन नगर परिषद के चुनाव के समय फर्जी रूप से ओबीसी का प्रमाण पत्र बना कर गलत तथ्य प्रस्तुत करके चुनाव लड़ा था।
कपिल जैन ने इस प्रकरण की निष्पक्ष जांच करा कर दोषी पार्षद के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। इस दौरान कपिल जैन नेता प्रतिपक्ष, हरिमोहन उपनेता प्रतिपक्ष, पार्षद तनवीर अहमद, रमेश बैरवा, नीरज मीना, केदार सैनी, रवि चौधरी, इंद्रा शर्मा सहित सभी भाजपा पार्षद उपस्थित थे।