भारी बारिश के कारण अवरूद्ध हुए मार्गों की आंशिक मरम्मत के बाद जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने त्रिनेत्र गणेश जाने वाले श्रृद्धालुओं का गणेश धाम एंट्री प्वाइंट के अंदर प्रवेश अनुमत कर दिया है। श्रृद्धालु प्रातः 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक प्रवेश कर सकेंगे। शाम 4 बजे तक श्रृद्धालुओं को गणेश धाम एंट्री प्वाइंट से बाहर आ जाना होगा। उल्लेखनीय है कि भारी बारिश तथा इसके बाद पहाड़ से बड़े पत्थर गिर कर सड़क पर आ जाने के कारण गणेश धाम से जोगी महल गेट तक जाने वाला मार्ग मिश्र दर्रा, आडा बालाजी आदि कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त हो गया था।
ऐसे में जन हानि की संभावनाओं को देखते हुए गणेश धाम से त्रिनेत्र गणेश मंदिर जाने वाले श्रृद्धालुओं/यात्रियों के आवागमन/प्रवेश पर 4 अगस्त से अस्थाई रोक लगाई गई थी। गणेश धाम से जोगी महल गेट तक रास्ता आंशिक रूप से सही होने पर रोक के आदेश को प्रत्याहरित किया गया है। अब श्रृद्धालु सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक प्रवेश एवं अपरान्ह 4 बजे तक सभी श्रृद्धालु/दर्शनार्थियों का वापस प्रस्थान होना होगा।