जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव ने आज सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शिवाड़ का औचक निरीक्षण कर चिकित्सा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिला कलक्टर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में नियमित रूप से साफ – सफाई सुनिश्चित करवाने के निर्देश उपस्थित चिकित्सकों को प्रदान किए।
उन्होंने स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती मरीजों एवं उनके परिजनों से संवाद कर चिकित्सा व्यवस्थाओं के बारे में फीडबैक लिया। साथ ही उन्होंने वार्डों में भर्ती मरीजों को साफ सुथरी बेडशीट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है।
जिला कलक्टर ने स्वास्थ्य केन्द्र के शौचालयों का निरीक्षण कर शौचालयों में नियमित साफ – सफाई रखने के निर्देश भी संबंधित विभागीय अधिकारी को प्रदान किए है। इस दौरान उन्होंने मरीजों को बेहतर चिकित्सा सेवाएं प्रदान करने के साथ – साथ सभी आवश्यक दवाओं एवं जांच की व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।
इसके उपरान्त उन्होंने मेडिकल व्यवस्थाओं का जायजा लेकर स्वास्थ्य जांच उपकरण, उपचार की त्वरित व्यवस्था सहित निःशुल्क दवा एवं जांच आदि के संबंध में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने पर्ची काउंटर एवं दवा वितरण केन्द्र में जाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में मिलने वाली दवाओं की जांच की।