श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के लिए अयोध्या से प्राप्त पूजित अक्षत प्रदान कर श्रीरामलला दर्शन करने हेतु जिला कलेक्टर डॉ. खुशाल यादव को निमंत्रण दिया गया।
विश्व हिन्दू परिषद की मातृशक्ति जिला संयोजिका दीपिका सिंह चौहान ने बताया कि विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं ने जिला कलेक्टर डॉ. खुशाल यादव को श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के निमित्त अक्षत, पत्रक और साहित्य देकर स्वागत कर आमंत्रित किया और साथ ही सभी कार्यक्रमों से अवगत कराया। इस दौरान जिला मंत्री बलराम गुर्जर, कार्यकर्त्ता दीपक यादव और दीपिका सिंह मौजूद रहे।