मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के समीप एवं महिला थाने के मध्य स्थित ट्रस्ट द्वारा संचालित जनता धर्मशाला का गत बुधवार रात्रि को ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं जिला कलेक्टर डॉ. खुशल यादव ने औचक निरीक्षण किया।
जिला कलेक्टर ने इस दौरान मैनेजर रमेशचन्द शर्मा एवं कोषाध्यक्ष दीपक से धर्मशाला में आने वाले आंगनतुकों को किस प्रकार से बेहतर सुविधाएं प्रदान की जाए एवं 10 से 15 दिनों में कितने लोग आश्रय हेतु धर्मशाला में आए है इसकी भी सूचना उन्होंने प्राप्त की। उन्होंने धर्मशाला परिसर, कमरों, शौचालयों एवं बाहर समुचित साफ-सफाई करने की बात भी कहीं।
इसके साथ-साथ उन्होंने धर्मशाला का अस्पताल सहित अन्य रेलवे स्टेशन, बसे स्टैण्ड आदि सार्वजनिक स्थानों पर धर्मशाला के संबंध में फ्लैक्स के माध्यम से प्रचार-प्रसार करवाने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि शहर के बीचो बीच आमजन के ठहरने के लिए सस्ती एवं अच्छी व्यवस्था जनता धर्मशाला में की गई है। इस सुविधा का अधिक लोगों को लाभ मिलना चाहिए।