जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने जिले के समस्त अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, वृताधिकारी व थानाधिकारियों की अपराध गोष्ठी ली गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले में अपराधों की रोकथाम व अपराधियों की अधिक से अधिक गिरफ्तारी कर आम जनता में विश्वास व अपराधियों में डर की पहल पर कार्य करने एवं जिले में चले आ रहे पेडिंग मुकदमों का त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए गए।
इसके अतिरिक्त जिला क्षेत्र में अवैध बजरी के खनन, परिवहन एवं निर्गमन की रोकथाम हेतु जिला पुलिस द्वारा खनन विभाग व परिवहन विभाग की एस.आई.टी टीम के साथ संयुक्त कार्यवाही कर अधिक से अधिक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गए। जिले में हो रहे महिला अपराधों की रोकथाम व सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मृत्यु में कमी लाने के प्रयास बाबत यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध अधिकाधिक कार्यवाही के निर्देश दिए गए।