सवाई माधोपुर:- प्रदेश में भीषण गर्मी, लू-तापघात से आम जनजीवन के बचाव हेतु चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा युद्ध स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। इस संबंध में शनिवार को संभागीय आयुक्त भरतपुर सांवरमल वर्मा ने राजकीय सामान्य चिकित्सालय, सवाई माधोपुर का औचक निरीक्षण कर चिकित्सा व्यस्थाओं का जायजा लिया।
सम्भागीय आयुक्त ने सामान्य चिकित्सालय में पर्ची वितरण केन्द्र, दवा वितरण केन्द्र, ओपीडी, आईपीडी, आपातकालीन वार्ड, महिला एवं पुरूष वार्ड, डेन्टल ओपीडी, इन्जेक्शन रूम, लेबर रूम, जच्चा-बच्चा वार्ड, सोनोग्राफी कक्ष एवं लू-तापघात से प्रभावित मरीजों के उपचार के लिए निर्धारित किए गए हीट वेव वार्ड आदि का निरीक्षण कर चिकित्सा व्यवस्थाओं का जायजा लेकर चिकित्सकों को आवश्यक दिशा – निर्देश दिए है।
इस दौरान उन्होंने वार्ड में जाकर मरीजों एवं परिजनों से भी चिकित्सालय में चिकित्सकों द्वारा किए जा रहे इलाज की जानकारी ली। उन्होंने अस्पताल के मेडिकल वार्ड, दवा वितरण केन्द्र पर बिजली एवं पेयजल व्यवस्था सहित वर्तमान में संचालित वाटर कूलर के बारे में भी जानकारी ली तथा आमजन के लिए मटकों में पानी भरने के निर्देश दिए। संभागीय आयुक्त ने निर्देश दिए कि लू-तापघात को देखते हुए अस्पताल में सभी आईपीडी वार्डों में मरीजों को गर्मी से परेशानी न हो, इसके लिए कूलरो के माध्यम से ठंडी हवा की व्यवस्था सुचारू रखे।
साथ ही उन्होंने नियमित रूप से कूलरों में पानी भरवाने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए। उन्होंने जिन वार्डों के पंखे खराब होने के कारण चल नहीं रहे है, उन्हें तुरन्त प्रभाव से ठीक करवाने या उनके स्थान पर नए पंखे लगाने के निर्देश दिए। साथ ही वार्डों में बंद पड़ी ए.सी. को भी ठीक करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने ओपीडी कक्षों का निरीक्षण करते हुए वहां मरीजों का उपचार कर रहे विशेषज्ञ चिकित्सकों से भी बातचीत की।
संभाग्य आयुक्त ने पीएमओ को निर्देश दिए की जो डॉक्टर दवापर्ची में राजकीय अस्पताल के बाहर मिलने वाली दवा लिखते हैं, उनके विरुद्ध नियमानुसार अनुसार दंडात्मक कार्रवाई करें। उन्होंने लेबर रूम, प्रसूता देखभाल कक्ष, चाइल्ड केयर रूम सहित विभिन्न व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर अस्पताल को साफ सुथरा रखने और रोगियों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने के निर्देश दिए।
उन्होंने प्रसूता देखभाल कक्ष में भर्ती प्रसूताओं से उन्हें मिल रही सुविधाओं के बारे में फीडबैक भी लिया जिस पर भर्ती मरीजों द्वारा उन्हें मिल रही सुविधाओं एवं इलाज के प्रति संतुष्टि व्यक्त की गई। इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से जिले में प्रारंभ की गई ओआरएस कॉर्नर वार्ड में पानी की मटकिया एवं कैंपर कूलर, पंखे आदि का भी अवलोकन किया।