घर पर नहीं लगाएं कोविड-19 पाॅजिटिव होने का पोस्टर
माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने कुष कालरा बनाम यूनियन ऑफ इंडिया व अन्य प्रकरण में निर्देश दिये हैं कि कोविड-19 संक्रमित व्यक्ति जो होम आइसोलेशन में है, के घर के बाहर उसके संक्रमित होने की जानकारी संबंधी पोस्टर, बैनर, संकेतक चस्पा न किया जाये।
अतिरिक्त जिला कलक्टर बीएस पंवार ने माननीय सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश की अक्षरशः पालना के निर्देश दिये हैं।
कोरोना वैक्सीन नोडल अधिकारी नियुक्त
कोरोना वैक्सीन के स्टोरेज, ट्रांसपोर्टेशन और टीकाकरण की निगरानी के लिये जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने जिला परिषद सीईओ सुरेश कुमार को नोडल अधिकारी तथा मुख्य आयोजना अधिकारी बाबूलाल बैरवा को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।
कलेक्ट्रेट के कमरा नम्बर 7 में संचालित कोविड-19 कंट्रोल रूम का भी पुनर्गठन कर दिया गया है। अब इसे कोविड-19 टीकाकरण कंट्रोल रूम के नाम से जाना जाएगा। इसके दूरभाष नंबर 07462–220201 रहेंगे।