जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर के तत्वाधान में आज मंगलवार को इस वर्ष आयोजित होने वाली द्वितीय राष्ट्रीय लोक अदालत 14 मई 2022 हेतु बैंक व वित्तीय संस्थानों के प्रकरणों में राजीनामा व समझाईश हेतु डोर-स्टेप प्री-काउंसलिंग शिविरों का आयोजन एडीआर सेंटर, जिला न्यायालय परिसर में किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव श्वेता गुप्ता ने बताया कि प्रथम चरण में मंगलवार को आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, पंजाब नेशनल बैंक और यूको बैंक आदि बैंकों द्वारा प्री-काउंसलिंग शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में पक्षकारान से संपर्क कर प्री-लिटिगेशन प्रकरणों में समझाईश की जा रही है और ज्यादा से ज्यादा प्रकरणों में आपसी समझाईश के द्वारा राजीनामे के प्रयास किये जा रहे हैं, ताकि ज्यादा से ज्यादा प्रकरणों का निस्तारण आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में किया जा सके। इस अवसर पर को आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, पंजाब नेशनल बैंक और यूको बैंक आदि बैंकों के प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।