सवाई माधोपुर जिले के नगरीय निकायों एवं पंचायती राज संस्थाओं में 31 मई 2023 तक रिक्त हुए पदों को भरने के लिए उपचुनाव हेतु राज्य निर्वाचन आयोग राजस्थान जयपुर द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 20 अगस्त को मतदान होगा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. सूरज सिंह नेगी ने बताया कि नगर परिषद सवाई माधोपुर के वार्ड संख्या 22 के सदस्य के रिक्त पद को भरने के लिए 4 अगस्त को रिटर्निग अधिकारी द्वारा निर्वाचन का लोक नोटिस जारी किया जाएगा। नाम निर्देशनपत्र 4 अगस्त से 8 अगस्त तक रिटर्निग अधिकारी के कार्यालय में प्रस्तुत किए जा सकेंगे।
उन्होंने बताया कि 10 अगस्त को नाम निर्देशनपत्रों की संवीक्षा की जाएगी तथा 12 अगस्त, को अपरान्ह 3 बजे से पूर्व अभ्यर्थिता वापसी की जा सकेगी। चुनाव चिन्हों का आवंटन 14 अगस्त को किया जाएगा तथा मतदान 20 अगस्त को प्रातः 8 बजे से सांय 5 बजे तक सम्बन्धित वार्ड में निर्धारित किए गए मतदान केन्द्रों पर होगा। मतों की गणना 21 अगस्त, 2023 को प्रातः 9 बजे से प्रारंभ की जाएगी। पंचायती राज संस्थाओं में रिक्त पदों को भरने के लिए 4 अगस्त को जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा निर्वाचन की अधिसूचना जारी की जाएगी।
10 अगस्त को सम्बन्धित ग्राम पंचायत मुख्यालय पर नियुक्त रिटर्निग अधिकारी को नाम निर्देशनपत्र प्रस्तुत किए जा सकेंगे। 11 अगस्त को नाम निर्देशनपत्रों की संवीक्षा की जाएगी तथा 12 अगस्त को अपरान्ह 3 बजे तक अभ्यर्थिता वापसी एवं इसके उपरान्त चुनाव चिन्हों का आवंटन किया जाएगा। मतदान 20 अगस्त को प्रातः 8 बजे से सांय 5 बजे तक सम्बन्धित ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर निर्धारित मतदान केन्द्रों पर होगा। उन्होंनें बताया कि पंचायत समिति बामनवास की ग्राम पंचायत डूंगरपट्टी के सरपंच, ग्राम पंचायत फुलवाडा के वार्ड संख्या 10 के वार्ड पंच, गोठ के वार्ड संख्या 2 के वार्ड पंच तथा पंचायत समिति सवाई माधोपुर की ग्राम पंचायत जटवाडाकलां के वार्ड संख्या 4 के वार्ड पंच का पद रिक्त है।