जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन के निर्देश पर जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक मोहन गुप्ता ने गंगापुर सिटी एवं सवाई माधोपुर औद्योगिक क्षेत्रों के उद्यमियों की आज गुरूवार को वर्चुअल बैठक औद्योगिक ईकाईयों के ई-पंजीकरण की प्रक्रिया की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि covidinfo.rajasthan.gov.in पर औद्योगिक इकाई का रजिस्ट्रेशन प्रथम चरण में करवाना होगा जिससे औद्योगिक इकाई की आईडी जनरेट होगी। इससे उद्यमी घर से औद्योगिक इकाई आने-जाने के लिए पास बना सकेगा ताकि लॉकडाउन में उल्लेखित फैक्ट्री संचालन समय यानि शिफ्ट प्रारम्भ होने के 1 घंटे पहले और शिफ्ट समाप्त होने के 1 घंटे बाद तक कार या अन्य वाहन से यात्रा कर सके।
उद्यमी अपने प्रतिष्ठान में आने वाले श्रमिकों तथा उनके दुपहिया वाहनों का भी रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे। जिले में अब तक 85 औद्योगिक इकाईयों द्वारा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाया जा चुका है और यह प्रक्रिया निरंतर प्रगतिरत है। गंगापुर सिटी के रामबाबू गुप्ता और खेमराज गोयल ने बताया कि इंटीमेशन इंडस्ट्रीज पोर्टल से उद्यमियों को बहुत आसानी हुई है तथा पुलिस के द्वारा भी पूर्ण सहयोग दिया जा रहा है जिससे उद्योगों के संचालन में दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ रहा है।