राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान की ओर से युवाओं के लिए एक दिवसीय निःशुल्क करियर काउंसलिंग का आयोजन 5 दिसंबर सोमवार को सवाई माधोपुर के एक निजी होटल में किया जाएगा। राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान (निफ्ट) के निदेशक प्रोफेसर जीएचएस प्रसाद ने बताया कि इस फ्री काउंसलिंग में स्टूडेंट्स को फैशन, डिजाइन, टेक्नोलॉजी, मैनेजमेंट सहित विभिन्न कॅरियर ऑप्शन की जानकारी दी जाएगी।
इस दौरान स्टूडेंट्स विशेषज्ञों से बातचीत कर सकते है। इसमें शामिल होने के लिए विद्यार्थियों को निफ्ट के डॉ. चेतराम मीणा से 9920720970 इस मोबाइल नंबर पर अपनी डिटेल्स कॉल या व्हाट्सएप्प पर भेज कर रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है।