विश्व वानिकी दिवस के उपलक्ष्य में आज सोमवार को नर्सरी केम्पस आलनपुर में फ्रन्टलाईन स्टॉफ एवं एनजीओं के संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत पौधारोपण कार्यक्रम से की गई। इसके अतिरिक्त वन/वन्यजीव/मृदा संरक्षण से संबधित नुक्कड नाटक, कठपुतली नृत्य, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजना किया गया। कार्यक्रम अन्तर्गत स्वसेवी संस्थाएं पथिक लोक सेवा समिति, बाघ संरक्षण संमिति, वरिष्ठ नागरिक संस्थान द्वारा विचार व्यक्त किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य वन संरक्षक भरतपुर टीकमचंद वर्मा एवं विशिष्ट अतिथि जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिषेक खन्ना रहे। कार्यक्रम में वन मण्डल सवाई माधोपुर/रणथम्भौर बाघ परियोजना/राष्ट्रीय चम्बल अभ्यारण एवं भू-सरंक्षण अधिकारी सवाई माधोपुर के फ्रन्ट लाईन स्टॉफ (क्षेत्रीय वन अधिकारी/वनपाल/सहायक वनपाल/वनरंक्षक/डब्ल्यू.सी. कर्मकार) एवं जल ग्रहण समिति/ई.डी.सी/वी.एफ.पी.एम.सी. के पदाधिकारीयों ने भाग लिया।
इस दौरान उपवन संरक्षक सवाई माधोपुर जयराम पाण्डेय द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया गया तथा सुरेश मिश्रा भू-सरंक्षण अधिकारी सवाई माधोपुर द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा वन संरक्षण में जनता की भागीदारी बढ़ाने हेतु आव्हान किया गया। तथा विशिष्ट अतिथि द्वारा वन संरक्षण की शपथ दिलवायी गई। कार्यक्रम का संचालन अरविन्द झा सहायक वन सरंक्षक रणथम्भौंर बाघ परियोजना द्वारा किया गया।