काम न करने वाली आशाओं पर भविष्य में भी होगी कार्यवाही
जिले के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत दो आशा सहयोगिनियों को कार्य नहीं करने पर विभाग से कार्यमुक्त करते हुए कार्य से हटा दिया गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. धर्मसिंह मीना ने बताया कि जिले की दो आशा सहयोगिनी, दोनायचा की मीनाक्षी शर्मा, कुशलपुरा की सुनीता देवी विभागीय कार्यों के लक्ष्यों के अनुरूप पूर्ण उदासीन रवैया अपना रही थी और लक्ष्यों के अनुसार कार्य नहीं कर रही थी उन पर विभाग द्वारा सख्त अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुए उन्हें हटाने के लिए राज्य स्तर पर पत्र लिखा गया था।
अब राज्य स्तर के निर्देशानुसार उन पर कार्यवाही करते हुए कार्य से हटा दिया गया है। उन्होंने बताया कि भविष्य में भी कोई भी आशा सहयोगिनी यदि इस प्रकार का अकर्मण्य व्यवहार करती हैं तो उन्हें कार्य से हटाने की कार्यवाही की जाएगी।