चाइल्डलाइन टीम द्वारा आज खिलचीपुर में गांव जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर कोविड-19 महामारी की जानकारी देकर लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए जानकारी दी गयी।
इस दौरान बताया कि मुह पर मास्क लगाकर ही बाहर निकले, भीड़भाड़ वाली जगहों पर कम जाए, किसी से मिलते समय दो गज की दूरी बनाये रखे एवं साबुन से हाथ धोने आदि की जानकारी देकर जागरुक किया। इस दौरान चाइल्डलाइन टीम सदस्य कपिल स्वर्णकार, रोहित कुमार, दशरथ बैरवा व लवली जैन द्वारा आउटरीच वहां पर उपस्थित बच्चों एवं महिलाओं को चाइल्डलाइन 1098 की जानकारी देते हुए बताया कि यदि कोई बच्चा या बच्ची मुसीबत में हो तो उसकी सूचना 1098 पर दे सकते है। साथ ही बालश्रम नहीं कराने एवं बाल विवाह नहीं करने के लिए महिलाओं को समझाया गया।