सेवा भारती समिति, सवाई माधोपुर के तत्वावधान में 29 जून देवशयनी एकादशी को राम जानकी सर्व जातीय सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन स्थानीय आदर्श बालिका विद्या मंदिर मानटाउन में आयोजित किया जाएगा जिसमें 2 समाजों के 5 जोड़ें विवाह बंधन में बंधेंगे। सामूहिक विवाह सम्मेलन के सफल आयोजन हेतु रणथंभौर त्रिनेत्र गणेशजी को निमंत्रण पत्र देकर विवाह सम्मेलन की सफलता की कामना की गई।
इस अवसर पर विवाह सम्मेलन के अध्यक्ष डॉ. आरपी गुप्ता, सेवा भारती समिति सवाई माधोपुर के जिला अध्यक्ष डॉ. बृज बल्लभ शर्मा, विभाग सेवा प्रमुख रामप्रसाद राजपूत, खंड प्रचारक सोमेश, मंत्री अजय शर्मा, कोषाध्यक्ष शिवदयाल सिंघल, देवेंद्र सैनी, कुसुमलता, विनोद पाराशर, कुंज बिहारी सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सेवा भारती समिति के अध्यक्ष डॉ. बृज बल्लभ शर्मा ने बताया की गत वर्ष भी सेवा भारती समिति ने इसी प्रकार 5 जोड़ों का सामूहिक विवाह करवाया था।