गत दिनों जयपुर में न्यायिक अधिकारी के निवास पर सुभाष मेहरा की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत पर अब तक कोई कार्यवाही नहीं होने से आक्रोशित प्रदेश न्यायिक कर्मचारी संघ के अध्यक्ष के आह्वान पर जिले के सभी न्यायिक कर्मचारी सामुहिक अवकाश पर रहे। जिला न्यायिक कर्मचारी संघ के अध्यक्ष प्रवीण कुमार शर्मा ने बताया कि जब तक मृतक सुभाष मेहरा की मृत्यु की प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने, प्रकरण की जांच सीबीआई से कराने, मृतक की सिम बरामद करने व सम्बंधित के विरूद्ध कार्यवाही करने की मांग नहीं मानी जाती है व मृतक के परिवार को न्याय नहीं मिल जाता तब तक जिले के समस्त न्यायिक कर्मी सामुहिक अवकाश पर रहेंगे।
इस अवसर पर जिला न्यायिक कर्मचारी संघ के संरक्षक प्रशासनिक अधिकारी सतीश कुमार गर्ग की अध्यक्षता में सभी न्यायिक कर्मचारी धरने पर बैठे। धरने पर बैठने वालों में प्रवक्ता अनिल जैन, नवीन अग्रवाल, कमलश्री जैन, विशाल राव, रमाकांत शर्मा, बुद्धिप्रकाश जैन, रामावतार कुम्भकार, गिर्राज शर्मा, खेमराज नामा, पूनाराम मीना, रमेश चन्द रैगर, नेमी चन्द बैरवा, राजेन्द्र नामा, देवकीनन्दन गुप्ता, आशुतोष बंसल, नरेश जैन, शिव कुमार बंसल, नवीन सक्सेना, रामावतार मीना, गोवर्धन गुप्ता, जीवन शंकर नागर, चन्द्रमोहन शर्मा, मनोज शर्मा, महेन्द्र बैरवा, उमेश कुमार साहू, अनिल कुमार सैन, नवीन सक्सैना, संजय पहड़वा, राजेन्द्र प्रजापति एवं भगवान सैन आदि शामिल थे।