अखिल भारतवर्षीय ब्राम्हण समाज द्वारा चिकित्सा विभाग में जिला स्तर पर कार्यरत समस्त संविदा कार्मिकों का कोरोना माहमारी में दिन-रात कार्य करने वालों का सम्मान किया गया।
जिसमें सर्वप्रथम परशुराम भगवान मन्दिर एवं गायत्री मन्दिर जटवाडा खुर्द में सभी पदाधिकारियों एवं चिकित्सा कर्मियों द्वारा मन्दिर में जाकर पूजा अर्चना की गई।
उसके उपरान्त गायत्री मन्दिर ट्रस्ट हाॅल में सम्मान समारोह का कार्यक्रम प्रारम्भ किया गया, जिसमें सबसे पहले जिला गौत्तम आश्रम ट्रस्ट के अध्यक्ष वैद्य नाथूलाल शर्मा, राष्ट्रदुत के सम्पादक सुरेन्द्र शर्मा, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में कार्यरत चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डाॅ. सन्दीप शर्मा, जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुधीन्द्र कुमार शर्मा, जिला आशा समन्वयक, विमलेश शर्मा, पीसीपीएनडीटी कार्डिनेटर आशिष गौत्तम, जिला समन्वयक मोबाइल मेडिकल यूनिट राजेश कुमार शर्मा, हैल्थ मैनेजर विनोद शर्मा, अरविन्द गौत्तम, कम्प्यूटर ऑपरेटर नरेन्द्र कुमार शर्मा, जिला नोडल अधिकारी 108/104 रंजना शर्मा, मेल नर्स सोनप्रकाश गौतम, सपोर्ट स्टाफ धमेन्द्र कुमार गौत्तम को ब्राम्हण समाज द्वारा माला, दुप्पटा व जौधपुरी साफा पहनाकर सभी का सम्मान किया गया एवं मौसमी बिमारियों के बचाव हेतु चिकित्सा कर्मियों को अमृतधारा वटी का वितरण किया गया।
ब्राम्हण समाज संरक्षक आचार्य पुरण चन्द शास्त्री, ऐडवोकेट प्रमोद शंकर शर्मा, अरविन्द गौत्तम, प्रहलाद मेडिकल, प्रदेश संगठन मंत्री एडवोकेट वेदप्रकाश शर्मा, राजेन्द्र कुमार गौत्तम आदि द्वारा चिकित्सा कर्मियों को सम्मानित किया गया।