मेरा संविधान मेरा स्वाभिमान जन मोर्चा राजस्थान सवाई माधोपुर के सभी कार्यकर्ताओ का प्रतिनिधि सम्मेलन मीना धर्मशाला चौथ का बरवाड़ा में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में खोहल्या दंगल पार्टी द्वारा शिक्षा, बेरोजगारी, ईआरसीपी आदि पर कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
इस दौरान जन मोर्चा राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष के.सी घुमरिया, हफीज मंजूर अली खान, अब्दुल लतीफ आर्को, हरिनारायण मोर्य, सरपंच अध्यक्ष निवाई शीला मीना, डॉ. आरती मीना, इंद्राज सिंह मेघवाल महासभा प्रदेश अध्यक्ष, अब्दुल हमीद, हनुमान मीणा देवली, भेरूलाल अध्यक्ष मीणा धर्मशाला चौथ का बरवाड़ा, भवानी सिंह मीणा, मुकेश मीणा टोंक जिला अध्यक्ष, जवान सिंह मोहचा मानसिंह मीणा नरेंद्र मीणा समाज सुधारक, भेरूलाल मीणा, निमराज बाकोलिया बंसी लाल मीणा, अब्दुल हमीर, डॉ. बच्चू सिंह मीणा चंदा लाल, के सी घुमरिया ने निजीकरण को रोकना, न्याय व्यवस्था सुधार हो, ईवीएम से चुनाव बंध हो, सवाई माधोपुर में अमरूदों की अलग मंडी खोलने, डिजायर सिस्टम बन्द हो, सरकारी नौकरी में आरक्षण लागू हो, किसानों का सम्पूर्ण कर्जा माफ करने पर चर्चा की।
हाफिज मंजूर अली ने कहा की संविधान में पूर्ण आस्था होनी चाहिए। संयुक्त किसान की मोर्चा अनुसार एमएसपी का निर्धारण होना चाहिए होना चाहिए। मंच संचालन कर रहे डॉ. दशरथ सिंह ने कहा की निःशुल्क रोजगार तकनिकी शिक्षा में सर्व समाज की व्यवस्था होनी चाहिए। मानसिंह मीणा ने कहा कि सभी को एक जूट होकर आवाज उठाने की जरूरत है। सम्मेलन में लियाकत अली पूर्व सरपंच करमोदा, निजामुदीन खान, हनुमान मीना आदलवाड़ा, फेलूराम मीना, बद्री लाल बड़ागांव, ओम प्रकाश खोहलया, मनफूल बैरवा, ओम प्रकाश वर्मा नानक राम, बोलताराम आदि सर्व समाज के लोग मौजूद रहें।