केंद्रीय संचार ब्यूरो और नेहरू युवा केंद्र के संयुक्त तत्वाधान में आचार्य नानेश शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में मेरी माटी मेरा देश, स्वच्छता ही सेवा और युवा संवाद 2047 कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में शिक्षक प्रशिक्षण विधार्थियों ने देश की माटी और चावल से कलश भरे तथा पंच प्रण की शपथ ली। इस अवसर पर आयोजित युवा संवाद कार्यक्रम में युवाओं ने 2047 तक देश में आने वाले बदलाव और जरूरत के बारे में चर्चा की।
स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत केंद्रीय संचार ब्यूरो के नेमीचंद मीणा ने विभागीय योजनाओं की जानकारी दी। नेहरू युवा केंद्र के हर्षित खंडेलवाल महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. निधि जैन, प्रोफेसर पीयूष शर्मा, भारतीय डाक विभाग के राजेश बैरवा, रजत भारद्वाज आदि ने मेरी माटी मेरा देश, युवा संवाद 2047, स्वच्छता ही सेवा और कचरा मुक्त अभियान के बारे में भी जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान संचार ब्यूरो की ओर से प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया तथा विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर उपस्थित सभी को स्वच्छता ही सेवक और कचरा मुक्त भारत की शपथ दिलाई गई।