भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आगामी लोकसभा आम चुनाव, 2024 के दृष्टिगत जिले के ईवीएम/वीवीपेट वेयर हाउस में भंडारित ईवीएम एवं वीवीपेट की प्रथम स्तरीय जांच का कार्य 27 जनवरी, 2024 से किया जा रहा है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी जीतेन्द्र सिंह नरूका ने बताया कि ईवीएम एवं वीवीपेट इलेक्ट्रोनिक मशीन का दिखावटी मतदान (मोकपोल) कार्य 14 फरवरी को प्रातः 9 बजे राजकीय पोलोटेक्निक कालेज के समीप स्थित ईवीएम/पीपीवेट वेयर हाउस में किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि सभी राजनैतिक दलों की ओर से अधिकृत किये गये प्रतिनिधी उपस्थित रहकर दिखावटी मतदान (मोकपोल) को देख सकते हैं तथा किसी भी मशीन को छांटकर उस पर दिखावटी मतदान कर जांच भी कर सकतें है।