जिले में राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान के अंतर्गत 23 जून को 0 से 5 वर्ष तक के नौनिहालों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. धर्मसिंह मीना ने बताया कि 23 जून को राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान आयोजित किया जाएगा। 0 से 5 वर्ष के समस्त बच्चों को पल्स पोलियो की खुराक बूथों पर पिलाई जाएगी तथा दूसरे और तीसरे दिन घर घर जाकर खुराक पिलाई जाएगी। इसके लिए आईसीडीएस, शिक्षा विभाग, स्काउट गाइड, जिला प्रशासन व अन्य विभागों का सहयोग भी लिया जाएगा। मोबाइल और ट्रांजिट टीमें दुर्गम, दूर दराज के खनन क्षेत्रों एवं विषम भौगोलिक परिस्थितियों में जाकर कार्य करेंगी। उन्होंने अभियान में सभी कर्मचारियों को विशेष सतर्कता से कार्य किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।
जिला स्वास्थ्य समिति सवाई माधोपुर की बैठक 19 जून को
जिला स्वास्थ्य समिति सवाई माधोपुर की बैठक जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव की अध्यक्षता में 19 जून को प्रातः 11ः30 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जाएगी।