युगप्रवर्तक बाबा गुरबचन सिंह की स्मृति में उनकी शिक्षाओं से निरंतर प्रेरणा लेते हुए संत निरंकारी मिशन द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी मानव एकता दिवस के अवसर पर संपूर्ण विश्व में रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जाएगा। मीडिया सहायक सवाई माधोपुर प्रज्वल प्रजापति ने बताया कि इस वर्ष सत्गुरू माता सुदीक्षा महाराज की पावन अध्यक्षता में 24 अप्रैल रविवार को प्रातः 9 बजे से दोपहर 2 बजे, संत निरंकारी आध्यात्मिक स्थल, समालखा (हरियाणा) में एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा।
इस शिविर में मिशन के श्रद्धालुओं द्वारा पूरे उत्साह के साथ बढ़-चढ़कर रक्तदान किया जाएगा। इसके साथ ही इस अवसर पर संपूर्ण भारत वर्ष के लगभग 265 स्थानों पर रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें लगभग 40 से 50 हजार यूनिट रक्त संकलित किए जाने की संभावना है।
इन शिविरों का आयोजन संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन (संत निरंकारी मिशन की सामाजिक शाखा) के तत्वाधान में किया जाएगा। इसके अतिरिक्त उसी दिन थैलेसिमिया से संबंधित जांच की सुविधा भी समालखा एवं कुछ अन्य स्थानों पर उपलब्ध करवाई जाएगी, जिसमें 18 से 30 वर्ष के आयु वर्ग के सभी व्यक्ति लाभान्वित हो सकेंगे। युगदृष्टा बाबा हरदेव सिंह के कथन रक्त नालियों में नहीं, नाड़ियों में बहे इस संदेश को मिशन के अनुयायियों ने निश्चित रूप में चरितार्थ किया है और जिसे वर्तमान में सत्गुरू माता सुदीक्षा महाराज के निर्देशानुसार निरंतर आगे बढ़ाया जा रहा है।