जिले में 18 साल से अधिक आयु के प्रत्येक व्यक्ति को कोविड-19 के दोनों टीके लगाने के लिये एक ओर जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन के नेतृत्व में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग समेत विभिन्न विभागों के कार्मिक दिन-रात एक किये हुये हैं।
वहीं दूसरी ओर कुछ अधिकारी अभी पूर्ण सक्रिय नहीं है जिससे लक्ष्य प्राप्ति में बाधा आ रही है। कलेक्टर ने ग्रामवार, वार्डवार समीक्षा कर कमजोर प्रदर्शन वाले चिकित्सा संस्थानों के प्रभारियों को 17 सीसीए में नाटिस जारी कर जवाब मांगा है तथा आगामी दिनों में प्रदर्शन में सुधार के निर्देश दिये हैं।
कलेक्टर ने बौंली, भगवतगढ़, खिरनी और बहरावंडा खुर्द सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा गुर्जर बडौदा, भूरी पहाडी, उदेई खुर्द, मकसूदनपुरा, मखौली, सुकार, पीपल्दा व बहरावंडा कलां प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द एवं हिंगोटिया अरबन पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को ये नोटिस जारी किये हैं।