विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून 2022 के अवसर पर सवाई माधोपुर जिले में राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मण्डल एवं वन विभाग द्वारा आमजन को जागरूक करने के लिये विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्यतः पर्यावरण वाहिनी, रन फोर एनवायरमेन्ट रैली, सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबन्ध पर चर्चा, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले ईकाई-व्यक्तियों का सम्मान समारोह इत्यादि का आयोजन किया जाएगा। इसी कड़ी में आज सोमवार को समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को प्लास्टिक कैरी बैग्स एवं सिंगल यूज प्लास्टिक वस्तुओं का कार्यालय में उपयोग न करने की अतिरिक्त जिला कलेक्टर द्वारा शपथ दिलवाई गई।
इस दौरान सिंगलयूज प्लास्टिक बेन पोस्टर का विमोचन किया गया। पर्यावरण संरक्षण एवं प्लास्टिक उन्मूलन जागरूकता के लिए पर्यावरण वाहिनी को कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झण्डी दिखाकर प्रारम्भ किया गया। इस अवसर पर उपवन संरक्षक जयराम पाण्डेय, क्षेत्रीय अधिकारी राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मण्डल सवाई माधोपुर दीपेन्द्र झरवाल एवं विभिन्न एन.जी.ओ. प्रतिनिधि उपस्थित रहे।