बनास नदी में बहा बुजुर्ग, तलाश जारी
सवाई माधोपुर: देवली डिडायच रपट पर बनास नदी में बहा बुजुर्ग, त्रिनेत्र गणेश मेले में पैदल जा रहा था बुजुर्ग, महिला को बचाने पानी में उतरा था बुजुर्ग, लोगों द्वारा महिला को बचाया गया सुरक्षित, लेकिन बुजुर्ग का अभी तक नहीं चला पता, सूचना पर सिविल डिफेंस की टीम पहुंची मौके पर,गांव तेज वाला सांगानेर का निवासी है बुजुर्ग।