जिले की पुर्व मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी मिथलेश शर्मा एवं विप्र संवाद के राष्ट्रीय संयोजक मनोज पाराशर के नेतृत्व में शनिवार को मकर संक्रांति के पर्व पर रुकमणी वृद्धाश्रम व चेतना दिव्यांग विद्यालय में वृद्धजनों एवं दिव्यांग बालकों का सम्मान किया गया और सोल का वितरण किया गया। इस अवसर पर पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि संयुक्त परिवार में बुजुर्गों की सदा आवश्यकता महसूस की जाती है। वरिष्ठजनों की जिम्मेदारी है कि वे अपने अनुभव का लाभ आने वाली पीढ़ी को आशीर्वाद के तौर पर दें।
विप्र संवाद के राष्ट्रीय संयोजक मनोज पाराशर ने कहा कि आमतौर पर वृद्धाश्रम में अपने माता-पिता को रखना अच्छा नहीं माना जाता, लेकिन वर्तमान दौर में परिस्थितियां एवं स्वार्थपरक विचारों ने इस तरह का माहौल पैदा कर दिया है। युवाओं की ऊर्जा और वरिष्ठजनों के अनुभव से ही समाज और देश समृद्ध होगा। मशहूर गायक श्रेय शर्मा ने वृद्धजनों एवं दिव्यांग बच्चों के लिए गीतों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के अंत में विप्र संवाद के राष्ट्रीय संयोजक मनोज पाराशर ने सभी अतिथियों एवं संस्थान के कर्मचारियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान श्रेय शर्मा, आकाश शर्मा, पूनम शर्मा, विप्र सेना के भरतपुर संभाग प्रभारी श्रीराम शर्मा, लोकेश भारद्वाज, सुनील शर्मा, प्रतिमा गौत्तम आदि लोग मौजूद रहे।