सवाई माधोपुर जिला कलेक्टर डॉ.एस.पी. सिंह ने शुक्रवार को सहायक श्रम आयुक्त कार्यालय का औचक निरीक्षण करने के दौरान सहायक श्रम आयुक्त कार्यलय के बगल में संचालित ई-मित्र केन्द्र का भी निरीक्षण किया। जिला कलेक्टर डॉ. सिंह को ई-मित्र केंद्र पर कई तरह की अव्यवस्थाएं मिली, जिस पर उन्होंने तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करते हुए निरीक्षण के पश्चातशुक्रवार को ही सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी विभाग की ओर से एक तीन सदस्यीय कमेटी का गठन कर उक्त ई-मित्र केंद्र की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा।
तीन सदस्यीय कमेटी के द्वारा शुक्रवार को निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कमेटी ने पाया कि उक्त ई-मित्र केंद्र पर रेट लिस्ट चस्पा नहीं की गई है। ई-मित्र केंद्र पर चस्पा बैनर पर जानकारी अधुरी है। ई-मित्र केंद्र पर उपलब्ध सभी सेवाएं आमजन को नहीं दी जा रही है। कमेटी ने ई-मित्र केंद्र पर पैनल्टी लगाई है। साथ ही उक्त ई-मित्र केंद्र को पाई गई कमियों को तीन दिन में ठीक कर सूचित करने हेतु निर्देशित किया है। कमेटी ने यह भी निर्देश दिए हैं कि कि ऐसा न करने पर ई-मित्र के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।