रणथम्भौर नेशनल पार्क में प्लास्टिक पर पूर्ण प्रतिबंध के संबंध में आज शुक्रवार को जिला कलेक्टर डॉ. खुशाल यादव की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में वन विभाग के अधिकारियों, होटल प्रतिनिधियों एवं गाईड्स के साथ बैठक आयोजित हुई। जिला कलेक्टर ने कहा कि वन विभाग ने राष्ट्रीय उद्यान, टाइगर रिजर्व, वन्यजीव अभयारण्य और कन्जर्वेशन रिजर्व में प्लास्टिक पर पूर्णतः प्रतिबंध लगा रखा है। इन क्षेत्रों में प्लास्टिक या पॉलीथिन कैरी बैग्स, पाउच, प्लास्टिक की बोतल, कैन्स व सभी प्रकार के प्लास्टिक पैकिंग में उपलब्ध खाद्य सामग्री नहीं ले जाई जा सकेगी।
उन्होंने कहा कि रणथम्भौर वन्यजीव क्षेत्र में प्लास्टिक बैन की सख्ती से पालना की जाए। उन्होंने कहा कि वन्य जीव सुरक्षा अधिनियम की सख्ती से पालना सुनिश्चित की जाए। वन्यजीव क्षेत्र में सफाई अभियान चलाकर वन क्षेत्र की साफ-सफाई की जाए। उन्होंने कहा कि रणथम्भौर क्षेत्र के होटल प्रबंधकों से संपर्क कर रिसेप्शन पर प्लास्टिक प्रतिबंध की सूचना प्रदर्शित करवाई जाए। उन्होंने सभी से आपसी समन्वय से कार्य कर रणथम्भौर क्षेत्र को प्लास्टिक मुक्त बनाने की अपील की।
उन्होंने गणेशधाम, रणथम्भौर दुर्ग, गणेश मंदिर परिसर में प्लास्टिक का प्रयोग नहीं करने के साइन बोर्ड लगाने, गाइड, रिक्शा चालक, जीप, जिप्सी, कैंटर चालकों, होटल मैनेजर या मालिक के साथ संस्था व गणेश मंदिर के प्रतिनिधियों के माध्यम से बाहर के आने वाले पर्यटको एवं आमजन को रणथम्भौर क्षेत्र में प्लास्टिक पर प्रतिबंध एवं प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने एवं प्लस्टिक मुक्त रणथम्भौर हेतु जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने गाइड, पर्यटकों एवं परिक्रमा के दौरान आने वाले श्रद्धालुओं द्वारा किसी भी प्रकार से प्लास्टिक रणथम्भौर क्षेत्र में नहीं पहुंचे यह सुनिश्चित करने के निर्देश वन विभाग एवं मंदिर के प्रतिनिधियों को दिए।
उन्होंने रणथम्भौर क्षेत्र को प्लास्टिक मुक्त करने के उद्देश्य से रणथम्भौर दुर्ग एवं नेशनल पार्क जाने वाले सभी वाहनों की त्रिस्तरीय जांच की कार्ययोजना बनाने, जलपान हेतु प्लास्टिक बोतल के स्थान पर सभी होटल एवं पर्यटक वाहनों में रियूजेबल स्टील बोतल का प्रयोग करने की बात कहीं। बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता, डीसीएफ रणथम्भौर टाईगर रिजर्व डॉ. आर.एन. भाकर, डीसीएफ प्रमोद कुमार धाकड़, पुरातत्व विभाग के सुरेन्द्र सान्दू सहित नेचर गाइड एसोशिएशन, होटल प्रतिनिधि उपस्थित रहे।