जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल सिंह कानावत के निर्देशन में, उप पुलिस अधीक्षक वृत सवाई माधोपुर ग्रामीण राकेश राजोरा के निकट सुपरिवजन में थाना खण्डार पुलिस द्वारा ने दिनांक 23/06/2020 को शाम 7.15 पी.एम. पर टीम द्वारा ग्राम सेवती खुर्द में अजीत पुत्र बद्रीलाल निवासी सेवती खुर्द थाना खण्डार की हत्या करने वाले आरोपीगण इन्द्रराज पुत्र हजारी निवासी सेवती खुर्द थाना खण्डार, राजेश पुत्र हजारी निवासी सेवती खुर्द थाना खण्डार, जीतू बैरवा पुत्र रामरतन उर्फ सप्पू निवासी सेवती खुर्द थाना खण्डार, मदरूप पुत्र मंशाराम निवासी सेवती खुर्द थाना खण्डार, उमेश पुत्र कमलेश निवासी सेवती खुर्द थाना खण्डार को घटना के महज 4 दिन में गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है।
घटना का विवरण:- पुलिस थाना खण्डार के ग्राम सेवती खुर्द में दिनांक 19/06/2020 को मुस्तगीस बद्री लाल पुत्र कल्याण बैरवा निवासी सेवती खुर्द पुलिस थाना खण्डार ने रिपोर्ट दी की मेरा पुत्र अजीत को उसके साथी इन्द्रराज, जीतू, मदरूप, उमेश ढूडा की टेक के पास शराब पिलाने ले गये और मेरे पुत्र को शराब पिलाकर मारपीट कर जान के मार दिया।
इत्यादि पर मु.नं. 127/2020 धारा 302, 34 ता.हि. मे दर्ज कर इस गंभीर घटना के मुलजिमान इन्द्रराज, जीतू, मदरूप, उमेश की गिरफ्तारी हेतु जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल सिंह कानावत के निर्देशन में, उप पुलिस अधीक्षक वृत सवाई माधोपुर ग्रामीण राकेश राजोरा के निकट सुपरिवजन में थाना स्तर पर टीम का गठन किया। तथा मुलजिमान इन्द्रराज पुत्र हजारी निवासी सेवती खुर्द थाना खण्डार, राजेश पुत्र हजारी निवासी सेवती खुर्द थाना खण्डार, जीतू बैरवा पुत्र रामरतन उर्फ सप्पू निवासी सेवती खुर्द थाना खण्डार, मदरूप पुत्र मंशाराम निवासी सेवती खुर्द थाना खण्डार, उमेश पुत्र कमलेश निवासी सेवती खुर्द थाना खण्डार को घटना के महज 4 दिन में गिरफ्तार कर घटना के सन्दर्भ में तफतीश की जा रही है।