जिले की विभिन्न थाना पुलिस ने अलग – अलग मामलों में आज शनिवार को वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एसपी सुनील कुमार विश्नोई ने बताया की राकेश पुत्र हरिकिशन निवासी बारी का मोहल्ला कस्बा चौथ का बरवाड़ा, हर्ष उर्फ हैप्पी पुत्र सत्यप्रकाश निवासी सैनिक नगर कर्मचारी कॉलोनी गंगापुर सिटी, सत्यप्रकाश पुत्र हीरालाल निवासी सैनिक नगर कर्मचारी कॉलोनी गंगापुर सिटी, विष्णु पुत्र नथू निवासी मीना कोलेता बामनवास, हरकेश पुत्र रामस्वरुप, रामकेश पुत्र रामस्वरुप, मानसिंह पुत्र रामकेश निवासीयान बाढ़ कोयला बामनवास को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया किया।
इसी प्रकार मुकदमों व अन्य में वांछित मामलों में दिलखुश मीना पुत्र घनश्याम मीना निवासी अमावरा बेड्डा, विक्रम मीना पुत्र धुन्धीलाल मीना निवासी अमावरा बेड्डा, धीरज कुमार मीना पुत्र रामरतन मीना निवासी दुजई बामनवास, इरसाद उर्फ अंगूर पुत्र नाजीम निवासी जेतपुर थाना खण्डार को गिरफ्तार किया किया।