मलारना डूंगर थाना पुलिस ने अवैध देशी कट्टे के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी शंकर पुत्र अर्जुन निवासी लक्ष्मीपुरा रवांजना डूंगर हाल निवासी बीलोली थाना मलारना डूंगर को गिरफ्तार किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस अपराध शाखा राजस्थान जयपुर के कार्यालय पत्रांक 15389-461 दिनांक 23/08/2022 और सवाई माधोपुर जिला पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार विश्नोई के कार्यालय पत्रांक 3365 दिनांक 03/09/2022 से दिनांक 01/09/2022 से 30/10/2022 तक 02 माह के लिये विशेष अभियान अवैध आग्नेशस्त्रों के विरूद्व चलाया जा रहा है।
अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार निर्देशन में तथा हिमांशु शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सवाई माधोपुर व राजवीर सिंह चम्पावत वृत्ताधिकारी वृत शहर सवाई माधोपुर के सुपरविजन में राजकुमार थानाधिकारी मलारना डूंगर के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा अवैध हथियार देशी कट्टा लेकर घूमते हुए आरोपी शंकर पुत्र अर्जुन निवासी लक्ष्मीपुरा रवांजना डूंगर हाल बीलोली मलारना डूंगर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक देशी कट्टा 315 बोर व एक कारतूस बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस की इस कार्रवाई के दौरान राजकुमार थानाधिकारी मलारना डूंगर, रूपसिंह सहायक उप निरीक्षक, गोपाल कांस्टेबल, रामभजन कांस्टेबल, धर्मेन्द्र कांस्टेबल, अरूण कांस्टेबल, घनश्याम कांस्टेबल, राजेश कांस्टेबल एवं दिनेश कांस्टेबल शामिल रहे।