रेलवे के निजीकरण के खिलाफ एवं रेल बचाओ के लिए सोमवार को गांधी पार्क गुलाब बाग में एक सभा आयोजित की गई। सभा में छात्र नौजवानों ने निजीकरण के को गलत बताते हुए इसके खिलाफ रोष व्यक्त किया एवं मजबूत तरीके से निजीकरण के विरोध करने की रणनीति बनाई।
रेल बचाओ के लिए छात्र नौजवानों ने संघर्ष समिति का गठन किया। रेल बचाओ छात्र नौजवान संघर्ष समिति के संयोजक मंडल में दिलखुश मीणा, बृजेश शर्मा, हरीश मीणा, लालू भारतीय, लतीफ खान, बलराम सिंह बड़ोदिया, अनिल गुणसारिया, मुकेश कुमार, हरिओम सिंह, मुकेश सीट, धारा सिंह बैरवा, वारिश खान, कमलेश फौजी, कानजी मीणा, लोकेश मीणा, प्रवीण अखंड, राजेश बारवाल, शिवांशु शाक्यवार को शामिल किया गया।
सर्वसम्मति से 3 सितंबर गुरुवार को कलेक्ट्रेट से रेलवे स्टेशन तक छात्र नौजवान रेल बचाओ को लेकर सांकेतिक धरना देंगे। इसके लिए 3 सितंबर को 10:00 बजे सभी छात्र नौजवान महावीर पार्क में एकत्रित होंगे।