सवाई माधोपुर: सवाई माधोपुर जिले की रवांजना डूंगर थाना पुलिस ने अ*वैध बजरी परिवहन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 110 टन बजरी को जब्त किया है। इसके साथ ही पुलिस ने अ*वैध बजरी का परिवहन करते दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि सवाई माधोपुर जिला पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई है।
पुलिस ने बताया कि रवांजना डूंगर थानाधिकारी यदुवीर सिंह नेतृत्व में अलग-अलग टीमों का गठन किया गया। टीम को गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि कुश्तला टोल प्लाजा के पास से एक ट्रेलर और एक्सप्रेसवे टोल के पास कुश्तला से एक डंपर अ*वैध बजरी का पररवहन कर रहा है। सुचना टीम मौके पर पहुंची। टीम ने मौके से आरोपी छोटूलाल पुत्र कजोडमल निवासी दादीया बरौनी जिला टोंक और नन्दलाल पुत्र रतनलाल योगी निवासी झिराना जिला टोंक को गिर*फ्तार किया गया है।
दोनो वाहनों में भरी हुई करीब 110 टन अ*वैध बजरी को जप्त किया गया है। पुलिस ने थाने पर बीएनएस और एमडीआर एक्ट में मामला दर्ज किया है। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस एक टीम में हैड कांस्टेबल मुस्ताक खान, कांस्टेबल शीशराम, यशवंत, शैतान सिंह शामिल रहे। वहीं पुलिस कि दूसरी टीम में सहायक उप निरीक्षक भरतलाल, कांस्टेबल सियाराम, मुनिराज और राकेश शामिल रहे।