सवाई माधोसिंह प्रथम अलंकरण समारोह में प्रतिभाओं का हुआ सम्मान
सवाई माधोपुर 19 जनवरी। सवाई माधोपुर की 257 वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में खासाकोठी में महाराजा सवाई मानसिंह म्यूजियम ट्रस्ट द्वितीय द्वारा आयोजित सवाई माधोसिंह प्रथम अलंकरण समारोह में विभिन्न प्रतिभाओं को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य के पर्यटन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह थे।
ट्रस्ट की सचिव और राजसमंद की सांसद दिया कुमारी ने प्रतिभाओं को सम्मानित करते हुए कहा कि यह सम्मान इस क्षेत्र में कार्य कर रही प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करेगा। वहीं पर्यटन मंत्री ने सम्मान समारोह की सराहना करते हुए इसे अनूठा प्रयास बताते हुए हमेशा यथावत रखने की मंशा जताई।
खासा कोठी में आयोजित सवाई माधो सिंह-प्रथम अलंकरण सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें विभिन्न कैटेगरी में क्रमश: बुद्धिप्रकाश जैन समाज सेवा, डॉ. राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता चिकित्सा व शिक्षा के क्षेत्र में, शान्तनु शर्मा विरासत व पर्यटन फोटोग्राफी क्षेत्र, विपुल जैन-वन्यजीव व पर्यावरण संरक्षण, गजानंद तुंगरीया चित्रकला, मूर्ति कला, हस्तकला, रहीस खान खेल के क्षेत्र में दिया गया। इस अवसर पर दिया कुमारी के साथ विश्वेन्द्र सिंह पर्यटन मंत्री राजस्थान सरकार, युवराज अनिरुद्ध सिंह व आमजन मौजूद रहे।
दिया कुमारी ने कहा सवाई माधोपुर के स्थापना दिवस के अवसर पर सवाईमाधोपुर उत्सव की शुरूआत का उद्देष्य सवाईमाधोपुर को अन्य जिलो की भांति नवीन पहचान दिलवाना था। और यह यहां पर्यटन क्षेत्र के माध्यम से रोजगार का माध्यम भी बना, परन्तु न जाने क्यूं इस तरह के जनहित के उद्देश्य से आयोजित उत्सव और समारोह कभी-कभी राजनीति की भेंट चढ़ जाते हैं।