छात्र-छात्राओं को कठिन परिश्रम करने की दी सीख
बहरावण्डा खुर्द में स्थित गौरव शिक्षण संस्थान उच्च माध्यमिक विद्यालय का आज गुरुवार को खण्डार उपखण्ड अधिकारी बंशीधर योगी ने औचक निरीक्षण किया गया। उपखण्ड अधिकारी योगी ने बताया की कक्षा 12 में छात्र-छात्राओं को राजनीति विज्ञान एवं भूगोल विषय की क्लास ली गई। साथ ही छात्र छात्राओं को सर्वश्रेष्ठ परिणाम के टिप्स देने के साथ ही कठिन परिश्रम करने की सलाह दी। इस दौरान कक्षा में भौगोलिक मानचित्र नहीं होने पर प्रधानाचार्य मानसिंह गुर्जर को निर्देशित कर क्लास के दौरान सभी सामग्री उपलब्ध कराने की बात कही।
इस दौरान उपखण्ड अधिकारी योगी ने छात्र -छात्राओं को परिवार में या स्वयं की जन्मतिथि 31 दिसम्बर 2005 से पूर्व की वह अपने दस्तावेज गांव में बीएलओ या जहां भी अध्ययनरत हो वहां जमा करवाकर मतदाता सूची में नाम जुड़वाकर वयस्क मताधिकार का हक लेने के प्रेरित किया गया। इस दौरान मानसिंह गुर्जर, रूपसिंह गुर्जर, अरविंद जैन, लेखराज जाट, महावीर कोली सहित कई अध्यापक अध्यापिका मौजूद थे।