चौथ का बरवाड़ा उपखंड अधिकारी उपेंद्र कुमार शर्मा ने आदलवाड़ा और रेवतपुरा गांव में जल जीवन मिशन के तहत हो रहे कार्यों का निरीक्षण कर प्रगति का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने गुणवत्ता की जांच भी की। उन्होंने योजना के तहत हो रहे पानी की टंकी के निर्माण की गुणवत्ता की जांच की। उन्होंने कनिष्ठ अभियंता को निर्देश दिए कि निर्माण कार्य में तेजी लाकर निर्धारित समय में पूरा कराएं। उन्होंने गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने की हिदायत दी।
साथ ही आगाह किया कि जांच के दौरान गुणवत्ता खराब मिलने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उपखंड अधिकारी ने कहा कि जल जीवन मिशन हर घर को नल से जल उपलब्ध कराने की योजना है। इस कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। इस दौरान उनके साथ पीएचईडी के कनिष्ठ अभियंता भी मौजूद रहे।