राजीव गॉधी प्राकृतिक संग्राहलय द्वारा मुस्कान विशेष विद्यालय में दिव्यांग बालक बालिकाओं के मध्य पेास्टर प्रतियोगिता का अयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान दिव्यांग बच्चों म्यजियम के स्टाफ के सहयोग एक से बढ़कर एक पेंटिग बनायी। पोस्टर मेंकिंग, कोलाज पेटिंग एवं सैण्ड आर्ट आदि में दिव्यांग बच्चों अपनी अनूठी प्रतिभा के रंग भरने में उत्साहित एवं प्रफुल्ल्ति नजर आये।
इस दौरान बौद्धिक दिव्यांग, मूकबधिर, अस्थि दिव्यांग एवं दृष्टि बाधित बालको ने प्रतियोगिता में भाग लिया। म्यूजियम की सब इंचार्ज सुष्मिता ने बताया कि पॉच दिवसीय कार्यक्रम तैयार किया गया है। सभी स्कूलों में जाकर दिव्यांग बालक बालिकाओं के साथ विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा और प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय आने वाले दिव्यांग बालको को अन्तर्राष्ट्रीय दिंव्यांग दिवस पर सम्मानित किया जायेगा। दिव्यांग बच्चो की प्रतिभा निखारने का एक प्रयास है जिसे शेक्षिक प्रोग्राम के तहत आयेाजित किया जा रहा है।