कोटा विश्वविद्यालय कोटा मुख्य परीक्षा – 2021 में परीक्षा परिणाम में पूरक घोषित हुए छात्र-छात्राओं की प्रायोगिक परीक्षा की पूरक परीक्षाओं का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. ओपी शर्मा ने बताया कि बीए, बीएससी द्वितीय व तृतीय वर्ष वैकल्पिक विषय की पूरक प्रायोगिक परीक्षाएं 15 व 16 मार्च को राजकीय महाविद्यालय कोटा परीक्षा केन्द्र पर आयोजित होगी।
डाॅ. शर्मा ने बताया कि छात्र-छात्राओं को अपना प्रायोगिक परीक्षा रिकार्ड महाविद्यालय से जाँच करवाकर सम्बन्धित परीक्षा केन्द्र पर लेकर पहुंचाना होगा। पूरक प्रायोगिक परीक्षा में अनुपस्थित रहने वाले छात्र-छात्राओं को अवसर प्रदान नहीं किया जाएगा।