जिले में रबी सीजन में यूरिया की मांग को देखते हुए जिले में अब तक 1 हजार 677 मैट्रिक टन यूरिया क्रय विक्रय सहकारी समिति एवं ग्राम सेवा सहकारी समिति और 690 मैट्रिक टन सभी खुदरा विक्रेताओं के पास तक उपलब्ध है।
उपनिदेशक कृषि विस्तार रामराज मीना ने बताया कि 1 हजार 500 मेट्रिक टन (33 हजार कट्टे) यूरिया खाद जिले में आ रहा है। आईपीएल यूरिया की रेक अविलंब जिले में आने की संभावना है। खंडार ब्लॉक में बारा एवं बूंदी रैक से यूरिया खाद आपूर्ति की जाएगी।