नगर परिषद सभापति रमेश कुमार बैरवा द्वारा आज गुरुवार को विभिन्न वार्डों का निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया गया। सभापति रमेश बैरवा ने बताया कि सभापति आपके द्वार अभियान के तहत नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड 34, 35, 36, 37, 38 और 39 का दौरा कर सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया गया तथा परिषद कर्मचारियों को सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिये गये। निरीक्षण के दौरान वार्डों में जनसुनवाई भी की गई।
जिसमें स्थानीय निवासियों द्वारा सफाई व्यवस्था, अतिक्रमण, लाइटिंग व्यवस्था आदि को लेकर समस्याओं से अवगत करवाया गया। इस पर मौके पर ही संबंधित कर्मचारियों को सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने एवं समस्याओं के निराकरण करने के निर्देश प्रदान किए गए। इस दौरान पार्षद नीरज अकेला, पुरुषोत्तम जोलिया, इशरत, अबरार मोहम्मद, फुरकान अली, पुष्पा देवी, सफाई निरीक्षक शिवराम मीणा व जमादार मौजूद रहे।