जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति समीक्षा कर योजनाओं की समयबद्ध क्रियांविति करने तथा सभी पात्रों को योजनाओं से लाभांवित करने के निर्देश दिए। आज सोमवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित बैठक में कलेक्टर ने खाद्य पदार्थों के सैंपलों के संबंध में हुई कार्रवाई की समीक्षा की तथा अभियान को लगातार जारी रखने और मिलावटखोरी के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए। इसी प्रकार मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क जांच योजना और मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की प्रगति की भी समीक्षा की। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में अपने कार्यालयों में कार्यरत संविदा कर्मियों का आवश्यक रूप से पंजीयन करवाया जाए। इसी प्रकार अन्य लाभार्थियों का पंजीयन करवा कर इस योजना से लाभांवित करवाने में सहयोग करें। बैठक में महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल, मुख्यमंत्री कन्यादान/हथलेवा योजना, सिलिकोसिस पॉलिसी, मुख्यमंत्री एकल नारी सम्मान पैंशन योजना, मुख्यमंत्री वृद्धजन सम्मान पैंशन योजना, विशेष योग्यजन सम्मान पैंशन योजना और पालनहार योजना के तहत हुई प्रगति की समीक्षा की तथा इन योजनाओं में संवेदनशील होकर पात्रों को लाभांवित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने राजस्थान कृषि प्रसंस्करण, कृषि निर्यात प्रोत्साहन योजना में उद्यम की इकाई लगाने के संबंध में प्रगति समीक्षा कर दिशा-निर्देश दिए। इसी प्रकार उद्योग विभाग की मुख्यमंत्री स्माल स्केल इंडस्ट्रीज प्रमोशन स्कीम, एमएसएमई एक्ट सेल्फ सर्टिफिकेशन और आरआईपीएस आदि के संबंध में अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कर पात्र लोगों को लाभांवित करने के निर्देश दिए। बैठक में जिला परिषद के सीईओ आरएस चौहान, सीपीओ बाबूलाल बैरवा, सीएमएचओ डॉ. तेजराम मीना, एसई पीएचईडी, पीडब्यूडी, जेवीवीएनएल, सहायक निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता और सीडीईओ सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।