जिला निर्वाचन अधिकारी ने डॉ. खुशाल यादव ने संयुक्त शासन सचिव,वित्त (आबकारी) विभाग, राजस्थान जयपुर के आदेशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिप्रेक्ष्य में 26 अप्रैल को सवाई माधोपुर एवं गंगापुर जिलो के द्वितीय चरण में मतदान होने के कारण सम्पूर्ण सवाई माधोपुर एवं गंगापुर जिले में सूखा दिवस घोषित किया है। आदेशानुसार सम्पूर्ण सवाई माधोपुर एवं गंगापुर सिटी जिलों में 24 अप्रैल को सांय 6 बजे से 26 अप्रैल को सांय 6 बजे तक जिले के जिन क्षेत्रों में मतदान होंगे, उन मतदान क्षेत्रों के बाहर के सीमावर्ती 3 किलोमीटर परिधि क्षेत्रों में मतदान समाप्ति के 48 घण्टे पूर्व से मतदान समाप्ति सांयकाल 6 बजे तक तथा मतगणना दिवस 4 जून, 2024 को सम्पूर्ण सवाई माधोपुर एवं गंगापुर जिले में सूखा दिवस घोषित किया है।
अधिग्रहित वाहनों को महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय साहूनगर मैदान में करें उपस्थित
जिला निर्वाचन अधिकारी, सवाई माधोपुर के आदेशानुसार 23 अप्रैल को चुनाव कार्य के लिए अधिग्रहित वाहनों की जिन वाहन स्वामियों द्वारा महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय साहूनगर मैदान सवाई माधोपुर में रिपोर्टिंग तथा उपस्थित दर्ज नहीं करवाई गई है वे सभी वाहनों की रिपोर्टिंग तत्काल महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय साहूनगर मैदान में करावे अन्यथा उन वाहन स्वामियों के वाहन का पंजीयन एवं ड्राइविंग लाइसेंस के निरस्तीकरण की कार्रवाई प्रस्तावित की जावेगी।
मतदान दल कार्मिकों के प्रशिक्षण स्थल पहुंचने के लिए वाहनों की सशुल्क व्यवस्था
लोकसभा आम चुनाव 2024 में नियुक्त मतदान दलों का अंतिम प्रशिक्षण दिवस 25 अप्रैल को महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय साहूनगर सवाई माधोपुर तक पहुंचने के लिए जिला प्रशासन द्वारा सशुल्क वाहनों की व्यवस्था की गई है। प्रभारी अधिकारी यातायात प्रकोष्ठ सवाई माधोपुर ने बताया कि बस स्टैण्ड बालेर से प्रातः 5ः30 बजे, बस स्टैण्ड खण्डार से प्रातः 6 बजे, बस स्टैण्ड शिवाड़ से प्रातः 6 बजे, चौथ का बरवाड़ा से प्रातः 6 बजे, मित्रपुरा से प्रातः 5ः30 बजे, बस स्टैण्ड वजीरपुर से प्रातः 5ः30 बजे, बस स्टैण्ड मलारना डूंगर से प्रातः 6 बजे एक-एक बस मतदान दिवस 25 अप्रैल को प्रशिक्षण स्थल के लिए रवाना होगी। इसी प्रकार प्राईवेट बस स्टैण्ड बौंली से प्रातः 6 बजे दो बस, प्राईवेट बस स्टैण्ड नरूका पेट्रोल पम्प गंगापुर सिटी से पांच बस एवं नगर पालिका तिराहा बामनवास से प्रातः 5ः30 बजे एक बस मतदान दिवस 25 अप्रैल को प्रशिक्षण स्थल के लिए रवाना होगी। उन्होंने बताया कि पोलिंग पार्टियों को वापस भेजने की व्यवस्था के लिए अधिग्रहित वाहनों को पाबंद कर दिया गया है।