Wednesday , 21 May 2025
Breaking News

त्रिनेत्र गणेशजी रणथंभौर का तीन दिवसीय वार्षिक मेला सम्पन्न

सवाई माधोपुर: रणथंभौर त्रिनेत्र गणेशजी का लक्खी मेला गत रविवार को सम्पन्न हो गया है। लक्खी मेले में के दूसरे दिन शनिवार को चतुर्थी के अवसर पर मुख्य मेले में लाखों की तादाद में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। श्रद्धालुओं के सैलाब ने बारिश के सैलाब से गुजरकर भगवान त्रिनेत्र गणेशजी मंदिर में अपनी ढोक लगाई और मनौतियां मांगी। शनिवार को चौथ को मुख्य मेला होने के कारण रणथंभौर की हरी भरी वादियां त्रिनेत्र गणेश के जयकारों से लगातार गूंज रही थी।

 

Three day annual fair of Trinetra Ganeshji Ranthambore concluded

 

 

 

शुक्रवार से शुरू हुए रणथंभौर त्रिनेत्र गणेशजी के लक्खी मेले में शनिवार को दूसरे दिन ऐसा जन सैलाब उमडा कि पुलिस प्रशासन को भी व्यवस्थाएं बनाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। फिर भी लोगों का मानना था कि प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के कारण जिले के अधिकांश रास्ते बंद हो रहे थे। नदी नालों में उफान के कारण सड़क मार्ग से आने वाले यात्री बहुत कम संख्या में रणथंभौर पहुंच पाए। लेकिन फिर भी देश में आस्था का केंद्र त्रिनेत्र गणेश के दर्शनार्थ यात्री भारी संख्या में रणथंभौर पहुंचे है।

 

 

 

 

रणथम्भौर सर्किल से ही त्रिनेत्र गणेश मंदिर तक समूचा इलाका श्रद्धालुओं के रेलमपेल से अटा हुआ है। मार्ग में पैर रखने तक को जगह नहीं हैं। रणथंभौर सर्किल से लेकर दुर्ग तक इस बार सैंकड़ों भंडारों का आयोजन किया गया। तीन दिवसीय मेले में राजस्थान ही नहीं अन्य प्रांतों के कोने-कोने से भी श्रद्धालु रणथम्भौर पहुंचे थे। गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर रणथंभौर त्रिनेत्र गणेश मंदिर में भगवान गणेशजी के जन्मोत्सव की अद्भुत झांकी सजाई गई। त्रिनेत्र गणेशजी का स्वर्ण आभूषणों से अलौकिक श्रृंगार किया गया। इसके बाद महाआरती का आयोजन किया गया।

 

 

 

मंदिर में लाखों की तादाद में उमडे श्रद्धालु भगवान गणपति की एक झलक देखने को आतुर दिखाई दिए। रणथंभौर त्रिनेत्र गणेश लक्खी मेले में 14 किलोमीटर का पैदल सफर तय करके श्रद्धालु त्रिनेत्र गणेश मंदिर पहुंच रहे थे। दुर्ग की दुर्गम चढ़ाई भी श्रद्धालुओं की आस्था के सामने बौनी साबित होती दिखाई दे रही थी। रणथंभौर के किले में विराजमान त्रिनेत्र गणेश मंदिर में श्रद्धालुओं की सुरक्षा बतोर मंदिर ट्रस्ट द्वारा विशेष इंतजाम किए गए थे। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिहाज से मेले में सुरक्षा के लिए 1200 पुलिसकर्मी तैनात किए गए। अन्य जिलों से भी पुलिस अधिकारियों को मेले में ड्यूटी हेतु लगाया गया।

 

 

 

रोडवेज की 50 बस श्रद्धालुओं के आवागमन हेतु लगाई गई थी। ट्रस्ट के महन्त संजय दाधीच ने बताया कि मेले में श्रद्धालुओ की सुविधा और सुरक्षा के हिसाब से जगह-जगह बेरीकेटिंग की व्यवस्थाओं को अंजाम दिया गया है। मेला क्षेत्र में वाटर पॉइंट पर गोताखोर तैनात किए गए हैं। रविवार को भगवान गणेश की विशेष पूजा अर्चना के साथ तीन दिवसीय वार्षिक मेले का विधिवत समापन हो गया। तीन दिवसीय मेले के दौरान करीब चार लाख से अधिक श्रद्धालुओं के दर्शन करने का अनुमान है।

About Ziya

Er. Ziyaul Islam (Chief Editor)

Check Also

Crowd of Ganesh devotees on Wednesday, movement of tigress on temple road Sawai Madhopur

बुधवार के चलते गणेश भक्तों की भीड़, मंदिर मार्ग पर बाघिन का मूवमेंट

बुधवार के चलते गणेश भक्तों की भीड़, मंदिर मार्ग पर बाघिन का मूवमेंट     …

Gravel mining Khandar Police Sawai Madhopur News 21 May 25

अ*वैध बजरी से तीन ट्रैक्टर-ट्राली जब्त

अ*वैध बजरी से तीन ट्रैक्टर-ट्राली जब्त     सवाई माधोपुर: खंडार थाना पुलिस की अ*वैध …

Bike Rawanjana Dungar Police Sawai Madhopur News 21 May 25

बाइक चोरी के आरोपी को दबोचा, 3 साल से था फ*रार

बाइक चोरी के आरोपी को दबोचा, 3 साल से था फ*रार     सवाई माधोपुर: …

Tractor-trolley loaded with gravel collided with electric pole in bonli sawai madhopur

विद्युत पोल से टकराई अ*वैध बजरी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली

विद्युत पोल से टकराई अ*वैध बजरी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली     बौंली/सवाई माधोपुर: हवेली चौके …

Kotwali Police Sawai Madhopur News 20 May 25

अ*वैध हथ*कढ़ श*राब के साथ एक आरोपी गिर*फ्तार

अ*वैध हथ*कढ़ श*राब के साथ एक आरोपी गिर*फ्तार     सवाई माधोपुर: सवाई माधोपुर कोतवाली …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !