Sunday , 18 May 2025

नया भारत, संकल्पित भारत, सशक्त भारत पर तीन दिवसीय प्रदर्शनी का हुआ समापन 

भारत सरकार सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो, सवाई माधोपुर की ओर से मैनपुरा गांव के ग्रामीण महिला विद्यापीठ के सभागार में आयोजित तीन दिवसीय आजादी का अमृत महोत्सव के तहत नया भारत, संकल्पित भारत, सशक्त भारत प्रदर्शनी संपन्न हुई। समापन समारोह में ग्रामीण महिला विद्यापीठ के सह संस्थापक श्रीलाल मीणा, महिला ग्रामीण विद्यापीठ की निदेशक रचना मीना, ग्राम पंचायत मैनपुरा के सरपंच विजयपाल मीणा, शिक्षक प्रशिक्षण कॉलेज के प्राचार्य मुकेश मीणा, न्यू ब्राइट इंग्लिश स्कूल मैनपुरा के निदेशक मुकेश चंद्र मीणा इत्यादि गणमान्य उपस्थित रहे।
 प्रदर्शनी के तकनीकी सत्र के दौरान चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की प्रसाविका जोली वर्गीस ने विभिन्न और गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण, महिलाओं युवतियों के स्वास्थ्य को लेकर होने वाले समस्याओं भ्रांतियों तथा उनके समाधान के बारे में परामर्श दिया। महिला एवं बाल विकास विभाग की अनीता मीणा ने महिलाओं के सशक्तिकरण और संरक्षण के लिए जिले में स्थापित महिला इंदिरा शक्ति केंद्रों के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया बालिका और महिलाओं की सुरक्षा के लिए इन केंद्रों के माध्यम से महिलाओं को सामाजिक पुलिस विधिक सहायता के साथ-साथ निशुल्क आश्रय भी प्रदान किया जाता है। उन्होंने महिलाओं के स्वरोजगार के लिए मिलने वाले सरल 10 लाख तक ऋण के बारे में भी जानकारी दी।
Three day exhibition on New India, Conceptual India, Strong India concludes in sawai madhopur
प्रदर्शनी कार्यक्रम में क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी विकास नापा द्वारा बताया गया कि प्रदर्शनी में बहुत ही सरल तरीके से विभिन्न वर्गों के लिए जन कल्याणकारी योजनाओं को प्रदर्शित कर समाज के हर वर्ग तक जानकारी पहुंचाने का प्रयास प्रादेशिक लोक संपर्क ब्यूरो द्वारा किया गया है। स्कूल, बीएड कॉलेज मैनपुरा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी आदि ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया। प्रदर्शनी में छात्र – छात्राओं और महिलाओं के बीच मौखिक प्रश्नोत्तरी देश भक्ति भाषण इत्यादि प्रतियोगिताएं एवं विचार गोष्ठियों का आयोजन किया गया। प्रतियोगिताओं में विजेता रहे सभी प्रतिभागियों को क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो सवाई माधोपुर की और से पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।
9 से 11 मार्च 2022 तक आयोजित इस तीन दिवसीय प्रदर्शनी में आजादी का अमृत महोत्सव, आर्थिक बजट वर्ष 22 -23, स्वच्छ भारत अभियान एक भारत श्रेष्ठ भारत, महिला सशक्तिकरण, आत्मनिर्भर भारत, सब को नि:शुल्क कोरोना वैक्सीन, कृषि, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना, फिट इंडिया आयुष्मान भारत एवं केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को पेनलों, डिजिटल माध्यमों साथ विभिन्न मनोरंजन क्षेत्रों द्वारा प्रदर्शित किया गया। इस दौरान प्रदर्शनी में आने वाले विद्याार्थियों, महिलाओं एवं आमजन ने फिट इंडिया के तहत साइकिलिंग जोन एवं एक भारत श्रेष्ठ भारत के अंतर्गत लगाए गए गेमिंग जोन का भी उत्साह पूर्वक आनंद भी लिया।
कार्यक्रम में मानव सेवा लोग संस्थान टोंक के कलाकारों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर दर्शकों का मनोरंजन के साथ-साथ योजनाओं की जानकारी दी गई। कार्यक्रम के समापन समारोह के अंत में ब्यूरो के नेमीचंद मीणा द्वारा सभी विभागों से आए प्रतिनिधियों ग्रामीण विद्यापीठ के सभी स्टॉप गण उपस्थित छात्र-छात्राओं अन्य विद्यालयों से आए हुए सभी प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।
यह भी पढ़ें :- “नया भारत संकल्पित भारत सशक्त भारत पर तीन दिवसीय प्रदर्शनी का हुआ शुभारंभ”

About Vikalp Times Desk

Check Also

Mantown thana Police Sawai Madhopur News 17 May 2025

पुलिस ने एक वांछित आरोपी को धरा

पुलिस ने एक वांछित आरोपी को धरा     सवाई माधोपुर: मानटाउन थाना पुलिस की …

Mantown Police Sawai Madhopur News 17 May 2025

ड*कैती और हथि*यार त*स्करी के इनामी आरोपी को दबोचा

ड*कैती और हथि*यार त*स्करी के इनामी आरोपी को दबोचा     सवाई माधोपुर: मानटाउन थाना …

Ration dealer government wheat malarna dungar sawai madhopur news

सरकारी गेंहू के ग*बन के मामले में राशन डीलर के खिलाफ मामला दर्ज

सवाई माधोपुर: खाद्य सुरक्षा योजना के तहत मिलने वाले गेंहू के ग*बन के एक गंभीर …

Akodia school will be developed using mustard straw in sawai madhopur

सरसों की तूड़ी से होगा आकोदिया स्कूल का विकास

सवाई माधोपुर: जिले में शिक्षा की आधारभूत संरचना को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से जिला …

Mantown Police Sawai Madhopur News 17 May 25

सायबर ठ*गी के दो आरोपियों को दबोचा

सायबर ठ*गी के दो आरोपियों को दबोचा     सवाई माधोपुर: मानटाउन थाना पुलिस की …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !