राजधानी जयपुर में 17 सितम्बर को होने वाले वैश्य महापंचायत को सफल बनाने हेतु अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन इकाई सवाई माधोपुर के तत्वाधान में विराट मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। रैली को वैश्य समाज के संरक्षक एवं कार्यक्रम संयोजक डॉ. बी. एल. मथुरिया, जिला अध्यक्ष अनिल जैन एडवोकेट, अग्रवाल समाज मानटाउन अध्यक्ष एवं कार्यक्रम सह संयोजक राजेश गोयल पूर्व उपसभापति, जिला महिला अध्यक्ष सुमन गोयल एवं वैश्य समाज के गणमान्य व्यक्तियों द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। रैली रणथंभौर सर्किल से प्रातः 7 बजे प्रारंभ हुई जो अनाज मंडी रोड होते हुए चमत्कार मंदिर सुमेर पांडू शीला पर जाकर समापन हुई।
रैली में वैश्य समाज के मुख्य घटक अग्रवाल समाज, पोरवाल समाज, माहेश्वरी समाज, जैन समाज दिगंबर, विजयवर्गीय समाज, जैन समाज श्वेतांबर, मथुरिया समाज, खंडेलवाल समाज एवं वैश्य समाज के घटकों की कार्यकारिणी एवं गणमान्य बंधुओं, मातृशक्ति एवं बच्चों ने भाग लिया। पांडू शीला पहुंचकर रैली सभा के रूप में परिवर्तित हुई एवं सभी समाज के प्रतिनिधियों ने सभा को संबोधित करते हुए 17 सितम्बर को जयपुर में होने वाली वैश्य महापंचायत में ज्यादा से ज्यादा वैश्य बन्धुओं बहनों को चलने का आह्वान किया। अंत में जिला महामंत्री राजेश गोयल पांचोलास वाले एवं महिला जिला महामंत्री चित्रा जैन ने सभी का आभार प्रकट किया। मैराथन दौड़ में समाज के प्रबुद्धजन मोहन मंगल, मोहन कासलीवाल, श्याम सुंदर सिंहल, विनोद जैन, मनीष मंत्री, हरिओम गर्ग, महेंद्र जैन, प्रेमचंद जैन, प्रदीप जैन, घनश्याम जैन, हरीश माहेश्वरी, डॉ. गोपाल खूंटेटा, डॉ सुशील गोयल, राकेश जैन, छीतरमल मथुरिया, सत्यनारायण मथुरिया, सत्यनारायण माहेश्वरी, गोविंद गोयल, अशोक गुप्ता, शेट्टी जैन, हरि पूर्व पार्षद, पदमचंद जैन पार्षद इत्यादि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।