बनास नदी से सवाई माधोपुर आने वाली पानी की राईजिंग लाईन टूट जाने के कारण बनास नदी के स्रोतों से जल उत्पादन नहीं हुआ। ऐसे में मानटाउन एवं बालमंदिर स्थित पम्प हाउस में जल भण्डारण नहीं हो पाया।
सहायक अभियन्ता सरजन लाल मीना ने बताया कि इन पम्प हाउस से होने वाली मानटाउन क्षेत्र की जलापूर्ति मंगलवार को बाधित रहेगी।